उरई से ददरी जर्जर सड़क निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन
उरई/जलौन,संवाददाता। उरई से ददरी तक जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर जिला पंचायत सदस्य ऐर कैलाश राजपूत के नेतृत्व में बसपाइयों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोक निर्माण विभाग की सड़क मुख्यालय उरई से ऐर टीकर तथा कई गांवों को जोड़ते हुए ददरी तक लगभग 22 किलोमीटर तक जर्जर हालत में है। इस मार्ग पर बालू खनन का कार्य सर्वाधिक होता है।
इस कारण ट्रक और वाहनों के बड़ी संख्या में गुजरने से सड़क जल्द खराब हो जाती है। बारिश के समय में तो आवागमन बंद हो जाता है। इस कारण लोगों को इलाज और शिक्षा आदि कामों के लिए जिला मुख्यालय आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बताया कि सड़क निर्माण न होने की वजह से दो बार विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया जा चुका है। बावजूद इसके सड़क निर्माण नहीं हुआ। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण कराने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा संजय गौतम, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संजय राय, जिला पंचायत सदस्य मनोज याज्ञिक, महेंद्र सोमई, राकेश उपाध्याय, अंशू गौतम, आनंद परिहार, शशिकांत, रविंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।