काशीराम कॉलोनी में दबंगों द्वारा जबरदस्ती आवास पर कब्जा
प्रार्थीया ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
बाँदा। आपको बता दें पूरा मामला काशीराम कॉलोनी पुलिस लाइन के आवास नंबर 574 में दिनांक 20 मई 2010 को आवंटित किया गया था लेकिन 596 मैं बना आवास सही नहीं था इस वजह से आवास नंबर 574 कर्मचारियों द्वारा आवंटित कर दिया गया था।
पीड़ित महिला सन 2010 से अपने आवास में अपनी लड़की परिवार सहित रहते थे कुछ महीने पहले वह घरेलू परेशानियों के कारण दिल्ली चली गई वहां पर कुछ जटिल समस्या कारण वह वापस नहीं आ पाई इसी बीच उस आवास पर पप्पू पंडित ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है।
दिल्ली से लौटने के बाद जब वह अपने आवास गई तो उसे जानकारी हुई कि पीड़ित महिला ने पप्पू से अपना आवास खाली करने को कहा तो पप्पू ने कहा साली चमारिन तुम्हारा यहां कुछ नहीं अगर दोबारा आई तो तुम्हें जान से मार देंगे जिलाधिकारी से न्याय की लगाइ गुहार।