मनरेगा कर्मियों ने विकास भवन में प्रदर्शन कर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। जेम पोर्टल से भर्ती में प्रतिबंध लगाने सहित आधा दर्जन विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने सोमवार को विकास भवन में धरना प्रदर्शन कर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी न होने पर 26 जुलाई को राजधानी में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
मनरेगा कर्मी जेम पोर्टल से भर्ती पर प्रतिबंध लगाने, मृत मनरेगा कर्मियों की जगह योग्यता अनुसार परिजनों को भर्ती करने तथा गत 15 वर्षो से लंबित विभिन्न मांगें पूर्ण होने पर आंदोलनरत हैं।
बीते 12 जुलाई को विकास खंड कार्यालयों में धरना प्रदर्शन के बाद सोमवार को मनरेगा कर्मियों ने विकास भवन में धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी केके वैश्य को सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो 26 जुलाई को राजधानी में धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन देने वालों महेंद्र कुमार, यशवंत कुमार, बालादीन,अरुण कुमार कुशवाहा,साहेब लाल, कमलेश कुमार, उत्तम सिंह, सत्यप्रकाश, महेंद्र प्रताप सिंह, राकेश वर्मा, रामनरेश,मंजय प्रजापति, वेद प्रकाश पांडे, नंदकिशोर, उमेश सिंह, राजेंद्र कुमार, मलखान सिंह, रामसेवक, बुद्ध प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कर्मी शामिल रहे।