नेतृत्व का फैसला मानेंगे कैप्टन: रावत
चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पेंच आज सुलझने की संभावना है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की करीब डेढ़ घंटे से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से वार्ता समाप्त हो गई है।
मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिर दोहराया कि उनको आलाकमान का हर निर्णय को मानेंगे। इसके साथ ही आज मैं कोई ब्रेकिंग नहीं दूंगा।
दूसरी ओर , नवजोत सिंह सिद्धू आज काफी सक्रिय रहे। इसके बाद साफ हो गया है कि आज शाम या कल पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मीटिंग के बाद हरीश रावत दिल्ली रवाना हो गए।
उनकी आज पार्टी हाई कमान से मीटिंग के बाद शाम तक नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान बनाने का ऐलान हो सकता है। दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू मंत्रियों और अन्य नेताओं के साथ मीटिंग के बाद पटियाला रवाना हो गए हैं।
वार्ता के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बातचीत के दौरान अपने कुछ मुद्दे और बातें रखीं। मैंने इन्हें नोट कर लिया है और पार्टी आलाकमान को अवगत करवा दूंगा। कैप्टन कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी का फैसला मानेंगे।