पेट्रोल हुआ 30 पैसे महंगा, डीजल की कीमतें स्थिर
आज फिर एक बार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। कल मुकाबले आज पेट्रोल 30 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को मिला है। बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों इजाफा देखने को मिल रहा है।
पिछले 75 दिनों में 41 बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। जिसकी वजह से 4 मई के बाद पेट्रोल अबतक 11.44 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, इस दौरान डीजल 9.14 रुपये महंगा हुआ। दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल पहले ही 100 का आंकड़ा पार कर चुका है।
आज किए गए इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.21 रुपये है। महंगे तेल की दो सबसे बड़ी वजहें इन्टरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों तेजी और राज्यों सरकारों द्वारा लगाए जा रहे टैक्स हैं।