कोयला कर्मी बनेंगे अधिकारी, प्रमोशन की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के डेढ़ हजार कोयला कर्मी अब जल्द ही अधिकारी बनेंगे। गैर अधिकारी (नॉन एग्जीक्यूटिव) से अधिकारी (एग्जीक्यूटिव) में प्रमोशन के लिए होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
कोल इंडिया की वेबसाइट पर लिंक जारी किया गया है जिससे एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। मालूम हो नॉन एग्जीक्यूटिव से एग्जीक्यूटिव में प्रमोशन के लिए लगभग डेढ़ हजार वैकेंसी हैं। लगभग तीन हजार दावेदार हैं।
यानी 50 प्रतिशत दावेदार अधिकारी बन सकेंगे। परीक्षा की संभावित तिथि 31 जुलाई है। परीक्षा के पूर्व 23 जुलाई से विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रतिभागी सीबीटी टेस्ट को समझ सकें।
कोयला बहुल क्षेत्र के कई शहरों धनबाद, आसनसोल, रांची, कोलकाता, बिलासपुर आदि में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बीसीसीएल से सबसे ज्यादा प्रतिभागी हैं, जिनकी संख्या एक हजार से ज्यादा है।