अनुपस्थित डॉक्टर व स्टाफ का वेतन रोका
बांदा,संवाददाता। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने पैलानी स्थित नए पीएचसी समेत सिंधनकलां और जसपुरा सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। खप्टिहा कलां टीकाकरण में गई एएनएम ममता का रजिस्टर में भ्रमण दर्ज नहीं मिला।
डॉ. अमर सिंह ने निरीक्षण के समय तक ओपीडी में मात्र छह मरीज देखे थे। डॉक्टर समेत चार कर्मी अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। सिंधनकलां न्यू पीएचसी के निरीक्षण में एएनएम निर्मला तिवारी का भ्रमण भी रजिस्टर में दर्ज नहीं था।
यहां दवा वितरण, स्टाक आदि संतोषजनक मिला। जसपुरा सीएचसी निरीक्षण में अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी पाई गई। सीएमओ ने इस पर आपत्ति जताते हुए अधीक्षक को भविष्य में ऐसा न होने की चेतावनी दी।
यहां हेल्प डेस्क और फ्लू कार्नर का संचालन नहीं मिला। डॉ. एसएस कादरी, रामबाबू, शैलेंद्र सिंह एलए, और राजेंद्र पाल अनुपस्थित पाए गए। यहां सभी स्टाफ बगैर ड्रेस मिला। डॉ. कादरी का कक्ष बंद मिला। सीएमओ ने इन सभी अनुपस्थित अधिकारियोंध्कर्मियों का निरीक्षण के दिन का वेतनध्मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।