पटना सहित 7 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट
पटना सहित बिहार के 7 जिलों में (पटना, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, जहानाबाद, रोहतास और अरवल) शनिवार को 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले शुक्रवार को राज्य के दो भागों में मौसम दो तरह का बना रहा। उत्तर बिहार के जिलों में लगभग सभी जगहों पर मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। वहीं गया, नवादा समेत राज्य के दक्षिण भाग में उसम की स्थिति रही।
सबसे अधिक बारिश चनपटिया में 204 मिमी, बगहा में 180 मिमी, वीरपुर में 142, बसुआ 132 मिमी हैं। उत्तर बिहार व इसके आसपास के कुल 22 जिलों में शनिवार को मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की रेखा पश्चिम उत्तर-प्रदेश से बिहार होकर असम तक जा रही है। उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में यह दिख रहा है कि बिहार के उत्तर पश्चिम भाग में संवहनीय बादल बने हुए हैं।
ये बादल कहीं-कहीं भारी वर्षा के कारक होते हैं। इस वजह से शनिवार को भी उत्तर बिहार और हिमालय की तलहटी से सटे जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है और आगे भी इसकी संभावना जताई गई है।
कुछ जगहों पर अतिभारी बारिश की स्थिति बन सकती है। वज्रपात की स्थिति को देखते हुए लोगों को सचेत रहने की चेतावनी जारी की गई है।