बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे न्यूजीलैंड के ये गेंदबाज
इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाजों ने एक ही दिन में दो हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है। कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिलान ने इंग्लैंड की टी-20 लीग में यह कारनामा करके दिखाया है।
मिलान ने केंट की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक ली तो वहीं फर्ग्यूसन ने यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाई।
लॉकी फर्ग्यूसन ने मैच की आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और यॉर्कशायर को लंकाशायर के खिलाफ 9 रनों से जीत दिलाई। वहीं, एडम मिलान की हैट्रिक की बदौलत केंट ने सरे की टीम को 11 रनों से शिकस्त दी।
फर्ग्यूसन और मिलान ने मैच में चार-चार विकेट झटके। लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने 4 ओेवर में सिर्फ 24 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि मिलान ने थोड़ा महंगे साबित हुए और उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट लिए।
फर्ग्यूसन ने ल्यूक वेल्स, ल्यूक वुड और टॉम हार्टले को लगातार तीन गेंदों में आउट किया।