कंगाल हो गई इस देश की सेना, पैसों के लिए दे रही नागरिकों को यह सुविधा
दिल्ली: पश्चिमी एशियाई देश लेबनान में आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि इसका प्रभाव अब लेबनान की सेना पर भी दिखने लगा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लेबनान की सेना को अपने खर्चों के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर को किराए पर भेजना पड़ रहा है. दरअसल, खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी सेना ने अपने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि वह नागरिकों को 15 मिनट की उड़ान का मौका देगी. इस दौरान वहां के नागरिक लेबनान को ऊपर से देख सकेंगे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पर्यटकों के लिए एक प्रकार से ‘हेलीकॉप्टर जॉयराइड’ होगी. इसके लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे. यह राइड सेना के रॉबिन्सन R44 रेवेन हेलीकॉप्टर द्वारा की जा रही है. यह भी बताया गया है कि प्रति उड़ान में अधिकतम तीन लोगों को भेजा जा रहा है, इसकी कीमत लगभग 150 डॉलर रखी गई है.
सैन्य के एक सूत्र ने बताया कि इसका उद्देश्य वायु सेना का समर्थन करने के अलावा लेबनानी पर्यटन को नए तरीके से प्रोत्साहित करना भी है. इस आर्थिक संकट ने रखरखाव और उपकरणों के लिए सेना के बजट को घटा दिया है.