चिराग ने मोदी के करीबी नेता से की मुलाकात
पटना। इधर दो-फाड़ हो चुकी लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में सियासी घमासान मचा है तो उधर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अचानक गुजरात जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक करीबी नेता से मुलाकात की है।
इस मुलाकात के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। हालांकि, चिराग ने इसे निजी बताया है। खास बात यह है कि एलजेपी के संकट के दौर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुप्पी से आहत चिराग ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि उम्मीद है कि राम (नरेंद्र मोदी) अपने हनुमान (चिराग पासवान) का वध होता नहीं देखेंगे।
एलजेपी के मचे घमासान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी नेता से मुलाकात के पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चिराग मीडिया के सवालों का सीधा जवाब देने से बचते दिखे। यह पूछने पर कि क्या वे एक बीजेपी नेता से मिलकर आपनी बात रखने आए हैं, चिराग ने कहा कि यह उनका निजी दौरा है।
विदित हो कि चिराग पासवान ने बीते मंगलवार को कहा था कि बीजेपी के साथ उनके संबंध एकतरफा नहीं हो सकते हैं। उन्होंने यह कहकर कई सियासी कयासों को भी हवा दे दी कि यदि उन्हें घेरने की ऐसी ही कोशिशें जारी रहीं तो वे भविष्य की अपनी राजनीतिक संभावनाओं पर विचार करेंगे।
इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चिराग को अपने पाले में करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। हालांकि, चिराग ने पीएम मोदी से उम्मीद नहीं छोड़ी है।
उन्होंने बीजेपी को यह भी याद दिलाया है कि उनके पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) और वे हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ ‘चट्टान’ की तरह खड़े रहे हैं।