आने वाली है पीएम किसान योजना की अगली किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े 11.96 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार बहुत जल्द किसानों के खाते में अगली किस्त का 2000 रुपया ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि लाखों किसानों की अप्रैल-जुलाई वाली किस्त ही लटकी है।
इसकी कई वजहें हो सकती हैं। इनमें प्रमुख वजह हैं आधार, अकाउंट नेम और बैंक अकाउंट नंबर में गलती। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली अगस्त-नवंबर की किस्त भी नहीं मिल पाएंगी।
इसे आप ऑनलाइन पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर सही कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं है।
आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा
इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं
वहीं अगर खाता संख्या गलत हो भर दिए हैं और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं।
कई राज्यों में अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। ऐसे किसानों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से सबसे ज्यादा पैसे की वसूली की गई है। बहुत से ऐसे किसानों के नाम 8 वीं किस्त से हटा दिए गए हैं।