12वीं पास के लिए जेल गार्ड की भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ( यूकेएसएसएससी ) ने जेल गार्ड के 213 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 200 वैकेंसी पुरुषों के लिए और 13 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं। यूकेएसएसएससी जेल गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई 2021 से sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है।

योग्यता – 12वीं पास (इंटरमीडिएट) 
आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी।

वेतनमान – 19,900 से 63,200 रुपये (लेवल 2)

कदकाठी संबंधी योग्यता
पुरुष 

ऊंचाई:
1.जनरल व बीसी- 5’5cm
2. पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवार – 5’3
3.एससी – 5’2
वजन- 55 किलो
छाती:
जनरल व बीसी- – 78.8  सेमी (बिना विस्तार के) और 83.8 विस्तार के साथ.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पर्वत क्षेत्र – 76.3 सेमी (बिना विस्तार के) और 81.3 विस्तार के साथ
आँख:
दोनों – 6/6
महिला
ऊंचाई:
1.जनरल/बीसी- 152 सेमी
2. पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवार / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 147
वजन- 45 किलो
आँख:
दोनों – 6/6

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 1 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 अगस्त 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि- दिसंबर 2021

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker