निवेशक हुए मालामाल
नई दिल्ली। Share Market की दो कंपनियों ने आज निवेशकों को मालामाल कर दिया। ये शेयर थे Dodla Dairy stock price और KIMS Stock price के। Dodla Dairy जहां 28 फीसद से ज्यादा प्रीमियम पर एनएसई में 550 रुपये पर सूचीबद्ध हुई।
वहीं कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) के शेयर BSE में 825 रुपये के मुकाबले 22 फीसद ज्यादा प्रीमियम 1008.90 रुपये पर लिस्ट हुए। कुल मिलाकर दोनों शेयरों की Listing शानदार रही है।
Listing से पहले कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (KIMS) ने IPO लाकर 2,144 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें से 955 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से आए। वहीं डोडला डेयरी ने I
PO से 520 करोड़ रुपये जुटाए। KIMS का आईपीओ 16 जून से 18 जून तक खुला था। इसे 3.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO के लिए प्राइस रेंज 815 से 825 रुपये प्रति शेयर था।