सोना चांदी हुआ महंगा
नई दिल्ली। सोने एवं चांदी के वायदा भाव में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:07 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव (Gold Price) 146 रुपये की तेजी के साथ 47,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
इससे पहले अक्टूबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 182 रुपये यानी 0.39 फीसद की तेजी के साथ 47,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
इससे पिछले सत्र में अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का भाव (Gold Rate) 47,209 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 403 रुपये की तेजी के साथ 68,276 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।
इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,873 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 410 रुपये यानी 0.59 फीसद की तेजी के साथ 69,360 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले शुक्रवार को सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।