अफगान सरकार की ने नागरिकों की अपील
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष चरम पर पहुंचने के बाद सरकार ने मुकाबले के लिए आर-पार की लड़ाई का फैसला किया है। अफगान सरकार ने अब नागरिकों से अपील की है कि वे देश के लिए लड़ने को तैयार हो जाएं। उन्हें प्रशिक्षण और हथियार सरकार उपलब्ध कराएगी।
हाल ही में नियुक्त हुए उप गृहमंत्री नकबुल्लाह फयाक ने कहा है कि अब समय आ गया है कि तालिबान से मुकाबला करने के लिए हर प्रांत में नागरिकों की फौज तैयार हो जाए। मजार ए शरीफ में उन्होंने जनता से अपील की कि जो अपने देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहते हैं, उन्हें सरकार प्रशिक्षण के साथ हथियार भी उपलब्ध कराएगी। यही नहीं उन्हें खाद्य सामग्री, वाहन व अन्य उपकरण भी दिए जाएंगे।
अमेरिका और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के बीच व्हाइट हाउस में 25 जून को होने वाली वार्ता में पाकिस्तान को आशंका है कि तालिबान को उसके समर्थन करने का मुद्दा मुख्य वार्ता शामिल होगा। पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान बेवजह अपने मुद्दों को पाक की तरफ भटकाने की कोशिश न करे।