महफूज नहीं है पाकिस्‍तान का परमाणु कार्यक्रम

इस्‍लामाबाद। पीएमएल-एन की पार्टी के सांसद अहसान इकबाल ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर विदेशी ताकतों के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने नेशनल असेंबली में कहा कि इन ताकतों के इशारों पर ही इमरान खान कह रहें है कि देश के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की जा सकती है।

अहसान ने कहा कि इमरान खान को ये अधिकार किसने दिया कि वो इस तरह की बातें करें। उन्‍होंने आरोप लगाया कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान विदेशी एजेंडे पर काम कर रहे हैं और इसी लिए वो परमाणु कार्यक्रम को रोकने की बात कर रहे हैं।

पीएमएल-एल के महासचिव ने नेशनल असेंबली में कहा कि उन्‍होंने देश का मजाक बनाकर रख दिया है। अहसान ने पीएम के प्रति ऐसी तीखी प्रतिक्रिया उस इंटरव्‍यू के बाबत दी जो इमरान खान ने एक अमेरिकी पत्रकार को दिया था और जिसे मंगलवार को पब्लिश किया गया था।

इस इंटरव्‍यू में इमरान खान से पूछा गया था कि पाकिस्‍तान लगातार अपने परमाणु हथियारों में कमी की जगह इजाफा कर रहा है। इसके जवाब में इमरान खान ने कहा था कि इसका केवल एक ही मकसद है सुरक्षा। ये हथियार किसी पर हमला करने के लिए नहीं हैं।

इस मौके पर उन्‍होंने भारत का नाम लिए बिना कहा कि कश्‍मीर का मुद्दा सुलझने के बाद इनकी कोई जरूरत ही नहीं होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker