24 को दिखेगा स्ट्राबेरी मून

नई दिल्ली,, इस साल 24 जून को ग्रीष्म संक्राति के बाद की पहली पूर्णिमा है और इस दिन एक अनोखी खगोलीय घटना आसमान मेंदिखाई देगी। 24 जून में आसमान में चंद्रमा(चांद) स्ट्रॉबेरी के रंग में दिखाई देगा। इस अनोखी खगोलीय घटना को स्ट्राबेरी मून(Strawberry Moon) कहा जाता है।

इस दिनचांद आकार में बड़ा और थोड़ा-थोड़ा स्ट्राबेरी की तरह गुलाबी रंग का दिखाई पड़ेगा। जून में पूर्णिमा के दिन निकलने वाले इस चांद को स्ट्राबेरी मून(Strawberry Moon)कहते हैं। किसी-किसी जगह पर इसे हॉट मून(Hot Moon) या हनी मून(Honey Moon) भी कहा जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker