हिमाचल प्रदेश जाने के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

गर्मियों के मौसम में हर कोई ठंडी जगह जाने की प्लानिंग कर रहा है। हिमाचल प्रदेश द्वारा कोविड प्रॉटोकोल में जरा सी ढील देते ही पिछले हफ्ते  सोलन जिले में ट्रैफिक जाम हो गया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने हिमाचल में प्रवेश करने के लिए कोविड ई-पास अनिवार्य कर दिया है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ई-पास वेबसाइट पर जाएं। फिर अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें। रिक्वेस्ट टाइप में अपनी सुविधानुसार चुनें।
सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को जमा करें।

अब अपना पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) अप्लोड करें।  डेस्टीनेशन एड्रेस में आप होटल बुकिंग की कॉपी जमा कर सकते हैं।

फॉर्म एक्सेप्ट होने के बाद आपके फोन पर एसएमएस आएगा। इसमें दिए गए लिंक की मदद से आप ई-पास डाउनलोड करें।

पूरा फॉर्म अच्छे से भरें जानकारी गलत होने पर फॉर्म खारिज हो सकता है।

  1. हिमाचल आने वाले पर्यटकों को अब RT-PCR कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं होगा।
  2. राज्य में धारा-144 हटा दी गई है।
  3. हिमाचल में सभी दुकाने शनिवार और रविवार बंद रहेगी, बाकी दिन सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है।
  4. शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
  5. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक होटलों के स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल बंद रहेंगे।
  6. गृह मंत्रालय एवं पर्यटन विभाग द्वारा जारी सुरक्षा एवं स्वच्छता के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker