Compounding Interest में लगाया पैसा तो मिलेगा गारंटीड रिटर्न
नई दिल्ली। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) सबसे लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं में से एक है। अगर इसकी तुलना अन्य समकक्ष योजनाओं से की जाए तो अपेक्षाकृत इसमें बेहतर ब्याज मिलता है। इसकी ब्याज दर सरकार द्वारा हर तिमाही में तय की जाती है।
मौजूदा समय में पीपीएफ बचत खाते पर ब्याज दर 7.1% है। PPF स्मॉल सेविंग डिपोजिट्स में आता है। पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ आजकल बैंक में भी पीपीएफ अकाउंट खोला जा सकता है।
चक्रवृद्धि की वजह से इस योजना का अपना अलग ही फायदा है और साथ ही आय पर कर राहत भी मिल जाता है। एक व्यक्ति पीपीएफ खाते में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है।
PPF में आप जो निवेश करते हैं वह ब्याज अर्जित करता है और आपके मूलधन में जुड़ जाता है। अगली बार आपको ब्याज जुड़े मूलधन पर ब्याज मिलता है और इस प्रकार आप चक्रवृद्धि ब्याज यानी Compounding Interest का लाभ उठा सकते हैं।
यह EEE यानी एक्जेम्ट, एक्जेम्ट, एक्जेम्ट श्रेणी के अंतर्गत आता है। यह फिक्स्ड इनकम व टैक्सेशन के बेनिफिट्स के साथ आता है।