बाबा का ढाबा के मालिक ने की सुसाइड की कोशिश
नई दिल्ली । पिछले एक साल के दौरान फर्श से अर्श पर और फिर अर्श से फर्श पर आकर इंटरनेट मीडिया की सनसनी बने ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, तनाव के चलते बृहस्पतिवार रात को कांता प्रसाद ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने कोशिश की। इसके बाद कांता प्रसाद को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल उनकी हालत स्थित बताई जा रही है, लेकिन उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है। दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार, पुलिस को बृहस्पतिवार रात 11.15 बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खा ली हैं।
फिलहाल बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से बाबा ने यह कदम उठाया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने कारोबार में हुए नुकसान के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा ने शराब के साथ नींद की गोलियां खाईं, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई है।