उत्तर प्रदेश पुलिस में जीजा की जगह पांच साल से साला कर रहा था नौकरी

लखनऊ : युपी पुलिस में अजब फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मुरादाबाद में पांच साल से जीजा की जगह साला नौकरी कर रहा था। जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में कई और चौंकाने वाले तथ्‍य भी सामने आ सकते हैं। मामला सामने आने के बाद से आला अधिकारी भी हैरान हैं।  कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी कर रहा था। वह लगभग पांच साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहा था। इस फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद जांच शुरू कराई गई तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।

जीजा अनिल कुमार को हिरासत में लेने की जानकारी मिलते ही साला फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है। अभी तक की जांच में पता चला कि आरोपित मुज़फ्फरनगर का निवासी है। उसके जीजा के शिक्षा विभाग में तैनात होने की जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि आरोपित से पूरी पूछताछ के बाद पुलिस इस बारे में विस्तार से जानकारी देगी। अनिल कुमार को गांव बहोड़, खतौली जिला मुज़फ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है।

सुनील कुमार भी मुज़फ्फरनगर के ही गांव गंघाडी, खतौली का निवासी है। कांस्‍टेबल अनिल कुमार ने पांच साल पहले शिक्षा विभाग में नौकरी मिलने पर पुलिस की नौकरी बिना बताए ही छोड़ दी। इसके बाद चुपचाप टीचर की नौकरी ज्‍वाइन कर ली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker