1200 रुपये हुआ सस्ता
सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजार में आज भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। दो दिन में सोना करीब 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 3000 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी शु्क्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 355 रुपये गिरकर 47201 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 1141 रुपये टूटकर 68379 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से।
एक दिन पहले यानी गुरुवार को सोने का भाव 48000 के नीचे आ गया तो चांदी 1873 रुपये सस्ती हो गई। गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 841 रुपये गिरकर 47556 रुपये पर बंद हुई, वहीं चांदी 69520 रुपये प्रति किलो ग्राम के रेट से।बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।