2020 के लिए भारतीय मेंस हॉकी टीम की घोषणा

हॉकी इंडिया ने अगले महीने से शुरू होने वाले टोक्यो ओंलपिक गेम्स 2020 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें दस खिलाड़ी अपना पहला ओलंपिक खेलेंगे।

हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को टीम की घोषणा की, जिसमें कई अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ 10 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक में डेब्यू करेंगे। बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) केंद्र में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में टीम को नए दृष्टिकोण पर आधारित गहन प्रशिक्षण और तैयारी करवाई गई है।

टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है। उनके अलावा अन्य ओलंपिक दिग्गज  हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार और मनदीप सिंह के साथ टीम में काफी अनुभव मौजूद है।

घुटने की गंभीर चोट के कारण 2016 ओलंपिक से  बाहर रहने के बाद, बीरेंद्र लाकड़ा को टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए टीम का हिस्सा  बनने का शानदार मौका मिला। इसके अलावा टीम में अमित रोहिदास, हार्दिक  सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, सुमित और युवा फॉरवर्ड्स शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और ललित कुमार उपाध्याय शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker