बच्ची ने बचाई अपनी मां की जान
उदयपुर, अंबामाता थाना क्षेत्र में पांच साल की एक बालिका ने अपनी मां की जान बचा ली। समय रहते पुलिस उनके घर पहुंची हैरान रह गई कि विवाहिता की हत्या का प्रयास किया गया और यह काम उसके पति और सास ने किया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया, जबकि पीड़िता को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पता चला कि गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास ही नहीं किया गया, बल्कि जहर देकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के अंबामाता क्षेत्र की है। जहां अमरनगर से एक बालिका का फोन पुलिस को आया था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि निशा संवारिया घायल अवस्था में मिली।
जिसके साथ उसके पति नरेंद्र और सास शांता सांवरिया ने मारपीट की। महिला के बेहोश होने पर उसे तत्काल क्षेत्र के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उसे जहर दिया गया।
उपचार के बाद जब महिला को होश आया तो पता चला कि उसे जहर और किसी ने नहीं, बल्कि उसके पति और सास ने मिलकर दिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।