फरहान अख्तर ने ‘तूफान’ की रिलीज डेट की घोषणा
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इसी एक्टर ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फरहान ने फिल्म के एक नये पोस्टर के साथ ये जानकारी शेयर की है।
फरहान के पोस्ट के अनुसार, ‘तूफान’थिएटर्स के बजाय 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। फरहान का यह पोस्ट वायरल हो चुका है। फैंस के अलावा बॉलीवुड सितारों ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
फरहान के ‘तूफान’ की रिलीज डेट की घोषणा करते ही फैंस सहित बॉलीवुड सितारों ने भी कॉमेंट कर अपनी खुशी का इजहार किया है। फरहान के पोस्ट पर एक्टर ऋतिक रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसका इंतजार नहीं कर सकता।
‘ ऋतिक रोशन के अवाला सिद्धांत चतुर्वेदी , दीया मिर्जा,करण टैकर,जोया अख्तर ने फायर और हॉर्ट इमोजी शेयर कर कॉमेंट किया है।