आकाश चोपड़ा ने बताया कि इंग्लैंड में इतने शतक जड़ सकते हैं रोहित शर्मा
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा मानते हैं कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा इंग्लैंड में सफल होंगे। भारत को इंग्लैंड दौरे पर कुल छह टेस्ट खेलने हैं, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला भी शामिल है।
आकाश के मुताबिक, मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर रोहित के बल्ले से 2-3 शतक निकल सकते हैं। भारत इस दौरे पर चार स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाजों के साथ आया है, जिसमें रोहित के अलावा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का नाम शामिल है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि रोहित इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनके पास क्वालिटी है और भारतीय टीम उन पर पूरा भरोसा जताएगी।
उन्होंने इंग्लैंड में हुए 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़े थे। अगर कोई बल्लेबाज एक वनडे टूर्नामेंट में पांच शतक जड़ता है और उसे अब छह टेस्ट मैच खेलने हों तो हम ऐसी उम्मीद कर सकते हैं कि वे 12 पारियों में 2-3 शतक तो जड़ ही सकते हैं।’