सारा अली खान ने दिखाई अपनी अनदेखी थ्रोबैक तस्वीर
सारा अली खान का वजन बॉलीवुड में आने से पहले काफी ज्यादा था। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने काफी मेहनत की और उनमें गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिखा। उनकी पुरानी तस्वीरें देखकर यकीन नहीं करना मुश्किल है कि ये सारा अली खान की ही तस्वीरें हैं। सारा ने रीसेंटली अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह ताश खेलती दिख रही हैं।
सारा अली खान ताश खेलने की शौकीन हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करके इसका सुबूत दिया है। सारा ने दो फोटोज पोस्ट की हैं। एक में उनकी फ्रेंड्स कार्ड्स लिए हैं। शायद ये तस्वीर सारा ने क्लिक की है, इसलिए वह दिखाई नहीं दे रहीं। वहीं पुरानी तस्वीर भी है, जिसमें सारा ताश लिए हैं। उन्होंने लिखा कैप्शन लिखा है, अभी तक खेल रही हूं।
सारा अली खान बचपन से काफी चबी रही हैं। उनके कई पुराने वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए काफी वजन कम किया है।