12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी, नेवी और वायु सेना में 400 भर्तियां
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर एनडीए एनए परीक्षा II 2021 का नोटिफिकेशन ( National Defence Academy and Naval Academy Examination I 2021 ) जारी कर दिया है।
इस बार एनडीए में कुल 400 (आर्मी में 208, नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120) वैकेंसी और नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) में 30 वैकेंसी हैं। इसके लिए 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
6 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आवेदन वापस भी लिया जा सकेगा। इसके लिए 12वीं पास युवा upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
थल सेना
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।
– नौसेना व वायु सेना
योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
100 रुपये। इस शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
– एससी/ एसटी आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।