अच्छी खबर , देश में लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम नए कोरोना मामले

नई  दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 92 हजार 596 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि बीते दिन की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं। हालांकि, यह लगातार दूसरा दिन है जब दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही है। वहीं, इस अवधि में कोरोना के कारण 2219 लोगों ने दम तोड़ दिया है। राहत भरी बात यह है कि लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 5 प्रतिशत से भी कम रही है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, यह वायरस अब तक कुल 3 लाख 53 हजार 528 लोगों की जान ले चुका है।

अब देश में कोरोना वायरस के ऐक्टिव मामले भी घटकर 12 लाख 31 हजार 415 पर आ गए हैं, जो कि कुल संक्रमितों की संख्या का 4.5 फीसदी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1 लाख 62 हजार 664 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, देश में अब तक कुल 2 करोड़ 75 लाख 4 हजा 126 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यह लगातार 27वां दिन है जब कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या उससे ठीक होने वाले मरीजों की है। देश में अब रिकवरी रेट भी बढ़कर 94.55 फीसदी तक पहुंच गया है। लगातार 16 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे है और यह दूसरा दिन है जब संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम रही है।

मंगलवार को 63 दिनों बाद देश में कोरोना के सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए थे। अब तक देश में 23 करोड़ 90 लाख 58 हजार 360 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker