राज्य के सभी जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट
लखनऊ। 08 जून, 2021, मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी 75 जनपदों में कल 9 जून, 2021 की सुबह 7ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दिए जाने के निर्देश दिए
दैनिक रात्रिकालीन बन्दी तथा साप्ताहिक बन्दी की व्यवस्था सभी जनपदों में पूर्ववत प्रभावी रहेगी
पहले चरण में एक सप्ताह के लिए यह व्यवस्था लागू रहेगी, इसके पश्चात कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा
संक्रमण कम हुआ है, कोरोना वायरस समाप्त नहीं हुआ, इसलिए कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए
समस्त जनपदों में पुलिस द्वारा व्यापक पेट्रोलिंग की जाए, यह सुनिश्चित
किया जाए कि कहीं पर, विशेषकर बाजारों में भीड़ एकत्र न होने पाए
जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में निरंतर जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए
राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़कर 97.9 प्रतिशत हो गयी
निगरानी समितियों द्वारा स्क्रीनिंग करते हुए सभी लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध
संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने की व्यवस्था निरंतर जारी रहे
पोस्ट कोविड काॅम्प्लीकेशन वाले मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए
ब्लैक फंगस के संक्रमण से प्रभावित सभी मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध हो जाए
राज्य में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी रहें
टेलीकंसल्टेशन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रभावी प्रयास किए जाएं
ए0एल0एस0, ‘108’ तथा ‘102’ एंबुलेंस सेवाएं सुचारु ढंग से कार्यशील रहें
कोविड बेड की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही, पीकू तथा नीकू का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर
अधिक से अधिक प्रदेशवासियों के शीघ्र वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त संख्या
में वैक्सीनेटर्स का प्रशिक्षण कराकर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
माह जून, 2021 में प्रतिदिन लगभग 06 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज दिए
जाने के प्रयास किए जाएं, आगामी माह जुलाई, 2021 से प्रतिदिन कम से
कम 10 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज एडमिनिस्टर किए जाएं
प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है, निर्माणाधीन ऑक्सीजन संयंत्रों का कार्य पूरी गति से संचालित
अभी तक 10 लाख 24 हजार से अधिक किसानों से 46.78 लाख मीट्रिक टन
गेहूं की खरीद, किसानों को खरीद की एवज में 7,387 करोड़ रु0 का भुगतान
खाद्यान्न का वितरण अनिवार्य रूप से ई-पॉस मशीनों के माध्यम से किया जाए
वर्षा काल में मनरेगा के तहत जल संरक्षण से जुड़े कार्य कराए जाएं
सभी पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी जाए
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाए
प्राविधिक शिक्षा विभाग के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा कराई जानी चाहिए
उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वित किया जाए, ऐसे निराश्रित बच्चे, जिनके माता-पिता अथवा विधिक अभिभावक का निधन अन्य कारणों से हो गया है, उनके पालन पोषण व
शिक्षा-दीक्षा के संबंध में भी प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था किए जाने की योजना को शीघ्रता से क्रियान्वित करने के निर्देश, ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जिनका अपना भवन नहीं है, उन्हें अपना भवन उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।