शेयर मार्किट : Sensex मामूली गिरावट के साथ बंद

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 85.40 अंक यानी 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 51,849.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 1.35 अंक यानी 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 15576.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty पर UPL, Tata Steel, SBI Life Insurance, IndusInd Bank एवं Adani Ports के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, ITC, Tech Mahindra, Axis Bank, Asian Paints तथा Kotak Mahindra Bank के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑटो, मेटल, एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडिक्स एक-तीन फीसद के उछाल के साथ बंद हुए। इसी तरह BSE Midcap और Smallcap सूचकांक भी एक-एक फीसद चढ़कर बंद हुए।

BSE Sensex पर ITC के शेयरों में सर्वाधिक 2.88 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टीसीएस (TCS), Kotak Mahindra Bank, HCL Tech, HDFC, Bharti Airtel, Infosys, HDFC Bank, Nestle India, ICICI Bank, Titan, L&T, Dr. Reddy’s, Bajaj Finserv और M&M लाल निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पर IndusInd Bank के शेयरों में 1.81 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा पावरग्रिड, Reliance Industries, Bajaj Auto, Maruti, SBI, Sun Pharma, NTPC, Bajaj Finance, अल्ट्राटेक सीमेंट, ONGC, Hindustan Unilever Limited के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker