यूपी : हर जिले में खुलेगी योग की पाठशाला
लखनऊ। यूपी सरकार ने योग के व्यापक प्रसार हेतु हर जिले में योग की पाठशाला खोलने का निर्णय लिया है। इससे जहाँ एक ओर लोग योग करके अपने आप को फिट रखेंगे वही दूसरी ओर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
योग पाठशाला स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव यूपी संस्कृत संस्थानम ने सरकार को भेज दिया है।
15 जून तक विज्ञापन के माध्यम से योग शिक्षकों की होगी भर्ती।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन इसकी वर्चुअली शुरुआत होगी।
जिलेवार तैनात होने वाले योग शिक्षक उसी जिले के होंगे।
जिले के हर शिक्षक को वहां के लोगों को जोड़कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होगा।
शिक्षकों को सरकार देगी मानदेय।
पाठशाला में भाग लेने वालों से नहीं लिया जाएगा कोई भी शुल्क।
अंबेडकर विश्वविद्यालय में भी होगी योग क्लासेस की शुरुआत।