लॉकडाउन में तेजी से बढ़ी शराब तस्करी

 हरिद्वार, कोरोना संक्रमण काल में इस समय हरिद्वार में लॉकडाउन जारी है। सरकारी शराब की दुकानें बंद होने की वजह से हरिद्वार क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों की सक्रियता भारी संख्या में बढ़ती जा रही है।

वहीं, आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री और उपकरण आबकारी विभाग ने बरामद किए हैं।

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर गांव स्थित ठकरी नाले से आबकारी विभाग और पुलिस टीम को 5 अलग-अलग स्थानों पर कुल 9 ड्रमों में लगभग 2,250 किग्रा लहन बरामद किया।

साथ ही अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। मौके से एक तस्कर गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

आबकारी विभाग के निरीक्षक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि लगातार अवैध शराब पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। मौके से बरामद लहन नष्ट करा दिया गया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि 2019 में भी हरिद्वार और देहरादून में कच्ची जहरीली शराब के सेवन से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाइ थी। वहीं, हरिद्वार पुलिस कच्ची शराब के इस काले कारोबार पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। कच्ची शराब क्षेत्र में आज भी धड़ल्ले से बिक रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker