घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज सस्ता हुआ या महंगा , जानें आज का रेट
नई दिल्ली: बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम में आज यानी 1 जून को अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं 19 किलो वाला सिलेंडर 122 रुपये सस्ता हुआ है। मई में भी घरेलू सिलेंडर के दाम में काेई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। आज अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये है। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए।
इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। एक जून को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भले ही नहीं कम हुई हों पर 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 122 रुपये कम हुई है। मई में यह 1595 रुपये 50 पैसे का था। इंडेन की साइट के मुताबिक दिल्ली में अब इसका रेट 1473.5 रुपये रह गया है।