उत्तर प्रदेश में डीएसपी पद पर प्रमोट किए गए 35 पुलिस इंस्पेक्टर

लखनऊ : पुलिस विभाग के 35 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नति दी गई है। लिपिक वर्गीय, गोपनीय, सहायक शाखा व आशुलिपिक रिपोर्टर शाखा के इन इंस्पेक्टरों को इन्हीं वर्गों के कोटे में डीएसपी के पदर प्रोन्नत किया गया है।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोन्नति कोटे में 35 रिक्तियों के सापेक्ष पुलिस विभाग के 35 इंस्पेक्टरों को डीएसपी लिपिक वर्गीय, गोपनीय, सहायक शाखा व आशुलिपिक रिपोर्टर शाखा के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15600-39100 ग्रेड-पे रुपये 5400 पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10 रुपये 5,100-1,77,500) में की गई है। प्रोन्नति पाने वालों में दिनेश कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार, कृष्णानन्द वर्मा, प्यारे लाला, शिव कुमार पाल, अवधेश कुमार, संजय कुमार वर्मा, महेन्द्र कुमार पन्त, अरविन्द कुमार त्यागी, मु. सईद खां, संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, लाल प्रताप सिंह, शिवज्ञान सिंह, संतोष दयाल, मेराज बेगम, संजय कुमार गुप्ता, राम लखन यादव, नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विजय शंकर त्रिपाठी, पारसनाथ पांडेय, मो. राशिद खान, अम्बरीश कुमार दीक्षित, बृजेश कुमार गुप्ता, सुरेश चन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, मुकेश चन्द्र, मो. इश्तियाक, तेज बहादुर सिंह, सैयद सरदार इबने हसन रिजवी, हृदय शंकर उपाध्याय, संजीव कुमार सक्सेना, अनिल कुमार मिश्र, शरद कुमार जैन व संजीव सक्सेना शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker