टीकाकरण केन्द्रों पर शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता
यूपी में पहली जून से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू होने जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान सभी जिलों में बनने जा रहे कार्यस्थल टीकाकरण केंद्रों में से एक टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस निर्धारित केंद्र पर राजकीय व परिषदीय शिक्षकों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिलों में स्वास्थ्य विभाग वहां के डीआइओएस व बीएसए कार्यालय से शिक्षकों की सूची हासिल करेगी। शिक्षकों को कोरोना से बचाव की दिशा में यह पहल की जा रही है।
इसके तहत प्रत्येक जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) अपने-अपने जिले के शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराएगा। इस सूची के माध्यम से सरकारी कार्यालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। विदित हो कि पहली जून से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाई जाएगी।