वैक्सीनेशन में नंबर 1 यू0पी0
1 दिन में लगीं 2.79 लाख से ज्यादा डोज
केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े देखें तो 24 मई को यूपी में 279167 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। वहां महाराष्ट्र में 247633 लोगों का और मध्य प्रदेश में 214633 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।
वहीं देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच, उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। अभी यूपी के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। राज्य के सभी जिलों में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है।