इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हुआ युद्धविराम का ऐलान

नई दिल्ली: इजराइल और गाजा पट्टी के बीच 11 दिन की तबाही के बाद सीजफायर लागू हो गया है। इस फैसले के आते ही गाजा पट्टी में लोगों का जश्न शुरू हो गया। बता दें कि दोनों देशों के बीच तलें इस संघर्ष में 232 लोगों की मौत हो गई. इजराइल की तरफ से दागे गए रॉकेटों मे कई लोगों को अपने घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए मजबूर किया था। इन हमलों में कई बच्चों की भी मौत हो गई थी।

एएफपी के पत्रकारों ने बताया कि गाजा की सड़कों पर संघर्ष विराम शुरू होने के कुछ ही मिनटों लोगों को जश्न शुरू हो गया. कारों ने अपने हॉर्न बजाए और कुछ बंदूकें हवा में चलाईं, वेस्ट बैंक में, हर्षित भीड़ भी सड़कों पर उतरी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा पट्टी में 11 दिन से चल रहे सैन्य अभियान को रोकने के लिए एकतरफा संघर्षविराम को मंजूरी दे दी थी। इजराइली मीडिया ने बृहस्पतिवार देर रात यह जानकारी दी। मीडिया में आयी खबरों में कहा गया है कि हमलों को रोकने के लिए अमेरिका की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद यह फैसला किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker