सेंसेक्स ने लगाई 975 अंकों की छलांग, निफ्टी 269 अंक उछला
मुंबई : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 975.62 अंक या 1.97% की छलांग के साथ 50,540.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 269.25 (1.81%) अंक उछलकर 15,175.30 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 28 स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए। वहीं निफ्टी 50 के 45 स्टॉक्स फायदे में और 5 नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। बैंकिग, फाइनेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। बढ़त में फाइनेशियल सेक्टरों के दिग्गजों एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का योगदान खास रहा है और बाजार 10 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 2 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो एसबीआई 5.04 फीसद उछलकर 404 रुपये पर बंद हुआ। एसबीआई के शेयरों में उछाल, उसकी चौथी तीमाही के बेहतर नतीजों की वजह से आया। वहीं एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर निफ्टी टॉप गेनर में रहे। लूजर की लिस्ट में ग्रासिम, पावरग्रिड, आईओसी, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डी रहे। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 3.82 फीसद, ऑटो 0.84 फीसद, NIFTY FINANCIAL SERVICES 3.21 फीसद, एफएमसीजी 0.62 फीसद, IT 0.81 फीसद, MEDIA 0.99 फीसद, NIFTY METAL 0.43 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं NIFTY PHARMA 0.17, NIFTY PSU BANK 3.80, प्राइवेट बैंक 3.62, निफ्टी रियल्टी में 1.15 फीसद की बढ़त रहीं