यूएई में होंगे पीएसएल के बाकी मैच, सरकार से मिली मंजूरी
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) के बाकी मैच कराने की मंजूरी मिल गई। पीसीबी ने गुरुवार को जानकारी दी कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने उन्हें पीएसएल के बाकी मैचों के आयोजन के लिए सभी मंजूरी और छूट दे दी है।
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा,” हम इससे खुश हैं क्योंकि अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के बाकी मैचों के आयोजन की शेष बाधाओं को दूर कर लिया गया है। हम यूएई सरकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल के उनके समर्थन के लिए आभारी हैं।” गौरतलब है कि पीएसएल में खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद इस साल चार मार्च को लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट के 14 मैच खेले गए थे। इसके बाद पीसीबी ने मार्च में स्थगित हुए पीएसएल के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन पहले एक से 20 जून तक कराची में कराने का फैसला किया था। लेकिन देश में कोविड-19 की निगरानी करने वाले ‘नेशनल कमंड और ऑपरेशन ऑथोरिटी’ की सलाह पर इसे यूएई में कराने का फैसला किया था।