स्वीकृति के बाद भी निर्माण बंद

ठेकेदार को  दिए 1 सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश

मुस्करा, हमीरपुर। मुस्करा से ऐझी तक की जर्जर सड़क शासन की स्वीकृति के बादभी निर्माण कार्य महीनों से बंद । जनसेवक अभिषेक तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शिकायत की।

बताते चले कि ग्राम ऐझी से मुस्करा तक लगभग 2.50 कि0मी0 सड़क कई वर्षों से जर्जर पड़ी थी । क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं जनसेवक के अथक प्रयासों के बाद उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने 4 करोड़ 22 लाख धनराशि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की ।

लगभग 2 माह पूर्व सड़क की पटरी महोबा लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया था जिसको डस्ट डालकर छोड़ दिया गया । जबसे उस सड़क में धूल ही धूल और बरसात में कीचड़ के कारण आम जनमानस अस्त व्यस्त हो गया ।

अभिषेक तिवारी जनसेवक ने इस दुर्दशा की शिकायत अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा से की एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही ।

सहायक अभियंता लो0नि0वि0 महोबा के.सी. त्रिपाठी ने बताया कि बाँदा एस.ई. कार्यालय से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है । ठेकेदार को 1 सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker