ब्लैक फंगस ही नहीं अब व्हाइट फंगस का भी खतरा

Black Fungus के बाद अब White Fungus मिलने से मचा हड़कंप, ज्यादा है खतरनाक,  ऐसे करता है अटैक - Black fungus and now white fungus is more dangerous  attack on these bodyनई दिल्ली / पटना। कोरोना के दूसरे चरण से देश मुसीबत में है इसी बीच ब्लैक फंगस के सामने आ रहे मामलों ने लोगो को चिंता में डाला हुआ है।  इसी बीच बिहार में इन दिनों ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों के साथ – साथ अब व्हाइट फंगस के मामले मिलने से भी हड़कंप मचा गया है।

बिहार की राजधानी पटना  में  आज व्हाइट फंगस  के चार मरीज की पहचान की  है, इन संक्रमित मरीजों में पटना के एक फेमस स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं। इन मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण थे पर रिपोर्ट निगेटिव थी।

विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि व्हाइट फंगस से भी कोरोना की तरह फेफड़े संक्रमित होते हैं। वहीं शरीर के दूसरे  अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी संक्रमण फैल सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker