दवा लेने निकले शख्स की पीट-पीटकर हत्या , मामला दर्ज
नई दिल्ली: रविवार की रात दवा खरीदने के लिए हरियाणा के नूंह से सोहना जा रहे एक 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसके दो चचेरे भाई घायल हो गए। लगभग 15 लोगों ने उन पर लाठियों और बंदूकों से हमला किया था। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है और आठ अन्य पर हत्या और दंगा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कहा कि हमले का मकसद साफ नहीं है, मृतक आसिफ खान के परिवार ने आरोप लगाया कि संदिग्ध लोग खान के जिम के पूर्व मेंबर थे और उनका खान के साथ किसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मामला क्या था।
इधर, कुछ लोकल लोगों ने दावा किया है कि हमले से पहले हमलावरों ने खान को हिंदुओं के धर्मिक मंत्र बोलने के लिए कहा था। हालांकि पुलिस ने इस बात को नकार दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खान के गांव में 100 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि खान सोहना में एक जिम का मालिक था। जहां हुए विवाद को इस सारे फसाद की जड़ माना जा रहा है।