यूपी में घटी कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, 24 घंटे में मिले इतने नए मामले

रिकवरी रेट भी बढ़ा, हुआ 90 फीसदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कोरोना से निपटने की रणनीति सफल होती नजर आ रही है। लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या 10 हजार से कम हुई है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 9 हजार 391 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज होने लगी है। यहां सोमवार को कोरोना के 517 नए मामले सामने आए। रविवार को लखनऊ में कोविड के 533 नए मरीज मिले थे।
ज्ञात हो की कोरोना के बढ़ाते मामलों के दृष्टिगत प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस वजह से प्रदेश में कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं। यहां रिकवरी रेट 90 फीसदी हो गई है। सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 9391 नए मामले सामने आए। वहीं 24 घंटों के भीतर कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 23 हजार 445 है। महामारी से सोमवार को 285 लोगों की जान गई। फिलहाल पूरे प्रदेश में 1 लाख 49 हजार 32 कोरोना के मरीज ऐक्टिव हैं।
बीती 15 मई को उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 16 हजार 172 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 16 मई को 9 फीसदी की गिरावट के साथ 14 हजार 640 नए मामले सामने आए। सोमवार को इसमें और गिरावट दर्ज की गई और सिर्फ 9 हजार 391 नए मरीज दर्ज हुए।

राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल महीने में खूब हाहाकार मचाया था। 16 अप्रैल को राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा 6 हजार 589 केस दर्ज किए गए थे। हालांकि, उसके बाद से कोरोना के मरीजों की हर दिन सामने आने वाली संख्या में गिरावट दर्ज की जाने लगी। लंबे समय बाद 12 मई को लखनऊ में कोरोना के मामले एक हजार से कम हुए थे। इस दिन लखनऊ में 943 नए मामले सामने आए थे। वहीं, सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 517 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केस गोरखपुर में दर्ज किए गए। यहां बीते 24 घंटों में 542 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई।

बीते 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में सोमवार को 285 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में दर्ज की गईं। यहां 22 लोगों ने 24 घंटों के भीतर कोरोना से दम तोड़ दिया। 21 लोग कानपुर नगर में कोरोना से मृत हुए। गाजियाबाद में 11, सहारनपुर में 11, नोएडा में 7, गोरखपुर में 4, प्रयागराज और मेरठ में 8-8 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker