टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट के मंत्र को ध्यान में रखकर कार्य करें: सीएम

मुख्यमंत्री का मेरठ दौरा

लखनऊ: 16 मई, 2021  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मेरठ का भ्रमण कर मेरठ मण्डल में कोविड से बचाव व उपचार के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा की। इस बैठक में मेरठ जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मेरठ मण्डल के अन्य जनपदों के अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री के जनपद मेरठ भ्रमण की महत्वपूर्ण बातें

मुख्यमंत्री ने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने ग्राम बिजौली का निरीक्षण कर वहां कोरोना महामारी नियंत्रण
के सन्दर्भ में किये जा रहे कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजौली में निगरानी समिति के
सदस्यों के साथ वार्ता की तथा उनका मनोबल बढ़ाया

कोरोना महामारी की लड़ाई में आई0सी0सी0सी0 की महत्वपूर्ण भूमिका, इसके माध्यम से कोरोना प्रबन्धन एवं नियंत्रण के कार्याें को कण्ट्रोल एवं माॅनीटर किया जा रहा

मेरठ मण्डल में 35 नये आक्सीजन प्लाण्ट लगाने की कार्यवाही चल रही

जनपद मेरठ में 10 नये आक्सीजन प्लाण्ट लगाने की प्रक्रिया गतिशील

अब तक मेरठ मण्डल के 50 हजार से अधिक युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका

सभी अधिकारी व चिकित्साकर्मी पूरी गम्भीरता,तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें

यह जनता के प्रति संवेदना दिखाने व उनका मनोबल बढ़ाने का समय है

कोरोना मरीजों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाए,
जिससे वे मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ले सकें

यह समय मानवता की सेवा का है, पूरी संवेदनशीलता, योजना व गम्भीरता के साथ कार्य किया जाए

कोविड महामारी से प्रभावी लड़ाई को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए मनोबल व सम्बल बनाए रखा जाए

अगर किसी कोरोना मरीज को डायलिसिस की आवष्यकता है, तो उसे वह सुविधा उपलब्ध करायी जाए

यदि निजी अस्पताल ओवरचार्ज करते हैं, उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए मुख्यमंत्री जनपद मेरठ में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सदी की वैश्विक महामारी कोरोना के
खिलाफ फस्र्ट वेव में उत्तर प्रदेश सफलतापूर्वक मजबूती से आगे बढ़ा

प्रदेश सरकार अर्ली एण्ड अग्रेसिव कैम्पेन के माध्यम से गांव-गांव तक कोरोना प्रबन्धन एवं ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के मंत्र के आधार पर कोविड नियंत्रण के कार्य कर रही

प्रदेश सरकार द्वारा पोस्ट कोविड कार्य की रणनीति बनायी
गयी है, इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेण्ट कमेटी का गठन किया गया

ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी,
इसके लिए हर जनपद में निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी

वैक्सीनेशन के कार्याें के लिए राज्य सरकार ने अपनी व्यापक रणनीति बनायी, प्रदेश के विशेषज्ञों की टीम भारत सरकार के सहयोग से निरन्तर कार्य कर रही

कोरोना महामारी से लड़ाई में निगरानी समितियों का महत्वपूर्ण योगदान

बिजौली में संचालित आक्सीजन प्लाण्ट का निरीक्षण किया

प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker