कोरोना से कैसे होगी जंग, जब 45+ की वैक्सीन हो गई खत्म

children corona vaccine may come till june-july serum institute and bharat biotech are also testing

हरिद्वार। सरकार भले कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़े बड़े दावे करे लेकिन यह भी हकीकत है कि वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर यही सरकार पूरी तरह से लापरवाह है। जिले के 143 सेशन साइट पर जहां शुरुआत में रोजाना करीब 15 हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा था आज उन सभी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी के चलते ताले लटक गई हैं। जिले में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए पूरे जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकेन में कुल 143 वेक्सीनेशन साइट शुरू की गई थी।

समय पर वेक्सीनेशन उपलब्ध न होने के कारण यह साइट लगातार बंद होती गयी और रविवार को यह हाल हो गया कि जिले की एक भी सेशन साइट खुली नहीं है। सरकार की ओर से आने वाली वैक्सीन के न पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग को मजबूरन केंद्रों पर ताले लगाने पड़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सीन की मांग कर रहा था लेकिन बावजूद इसके दवा मुहैया नहीं कराई गई।

कोविड वेक्सीनेशन के सह प्रभारी डॉ नलिन असवाल का कहना है कि वेक्सीनेशन केंद्र तभी चल सकते हैं जब हमारेके पास वैक्सीन का कोटा उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य विभाग को लिखा जा चुका हैं जैसे ही वैक्सीन आएगी केंद्रों पर वैक्सीन लगानी शुरू कर दी जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker