केदारनाथ: 17 मई को खुलेंगे कपाट

kedarnath temple

देहरादून। भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा में यह दूसरा मौका है जब कोविड संकट के चलते केदारनाथ धाम में सन्नाटे के बीच बाबा केदार के कपाट खुलेंगे। सोमवार 17 मई को सुबह 5 बजे बाबा केदार के कपाट खोले दिए जाएंगे। मंदिर परिसर में न तो भक्तों की लम्बी लाइन दिखेगी और न ही वीआईपी गेट पर वीआईपी का रेला देखने को मिलेगा। हर वर्ष हजारों भक्तों की मौजूदगी में बम-बम भोले के जयघोषों की कमी का दृश्य भी खलता नजर आएगा। कोरोना की दूसरी और घातक लहर के चलते इस बार चारधाम यात्रा पर बड़ा असर पड़ा है।

एक ओर चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों का कारोबार चौपट हो गया है, और वह निराश एवं मायूस हैं वहीं केदारधाम में दिखने वाला कपाटोत्सव भी सीमित लोगों की मौजदूगी में संपन्न होगा। लाखों भक्तों को भी देवधामों में आने पर पाबंदी से उन्हें भी निराश होना पड़ा है। कपाट खुलने के बाद सरकार क्या भक्तों को केदारधाम आने की अनुमति देगी! इसका तो भविष्य में ही पता चल सकेगा किंतु हालिया स्थिति में केदारनाथ के प्रमुख पड़ाव स्थल के साथ ही पैदल मार्ग और धाम में सन्नाटा ही पसरा रहेगा।

बीते वर्ष 9 घंटे ही हुए थे गर्भ गृह में दर्शन

बीते वर्ष पूरे यात्राकाल में कुल 135023 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि महज साढ़े 9 घंटे ही भक्तों को सीधे गर्भगृह में जाकर भगवान केदारनाथ के स्वयंभू लिंग के दर्शन करने का पुण्य अवसर मिला था। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 29 अप्रैल को जब केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए तो, इससे पहले बाबा केदार की चल विग्रह डोली को ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर से पहली बार वाहन से सीधे गौरीकुंड ले जाया गया। यह बदलाव भी पहली बार दिखा। इसके बाद 30 अप्रैल से 11 जून तक केदारनाथ में यात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया। कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं पहुंच सका।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker