कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की सीडब्ल्यूसी और जेजे बोर्ड करेगा देखभाल
देहरादून : उत्तराखंड में जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। अब उनकी देखभाल के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए सभी जिलों में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) और किशोर न्याय बोर्ड (जेजे बोर्ड) का गठन होगा। बाल कल्याण विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को इस बाबत बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।