उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले

लखनऊ : यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश भर में 281 मौतें हुई हैं। लखनऊ में 856 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बुधवार को प्रदेश में 18,125 नए मरीज मिले तो 26,712 डिस्चार्ज हुए और 329 की मौत हो गई। वर्तमान में 2,06,615 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 1,52,725 होम आइसोलेशन में है।

बुधवार को मिले मरीजों में सबसे अधिक मेरठ में 1232, गौतमबुद्ध नगर में 952, लखनऊ में 916, वाराणसी में 748, गाजियाबाद में 746, गोरखपुर में 720, मुरादाबाद में 557, बुलंदशहर में 553, कुशीनगर में 528, बरेली में 498, देवरिया में 387, महाराजगंज में 362, मुजफ्फरनगर में 355, मथुरा में 350, कानपुर नगर में 344, सहारनपुर में 330, झांसी में 316, बलिया में 310 व शाहजहांपुर में 307 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker